अमेरिका में कोरोना महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क शहर में जान गंवाने वालों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है। इस महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब तक 30 हजार से ज्यादा पीडित दम तोड़ चुके हैं, जबकि देश में छह लाख 39 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इस बीच, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहने जरूरी होगा। साथ ही लोगों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बना कर रखनी होगी।
क्यूमो ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, 'मैं आज एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहा हूं कि सभी लोगों को उन स्थितियों में जहां सामाजिक दूरी संभव नहीं है, वहां सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना होगा।' क्यूमो ने अपने दैनिक ब्रीफिंग में आदेश की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जब किसी के आसपास कोई भी व्यक्ति ना हो तो वह थोड़ी देर के लिए मास्क को हटा सकता है, लेकिन जब आपके पास लोग हो तक मास्क पहनना जरूरी है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, न्यूयॉर्क राज्य ने रात भर में 752 कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मौत दर्ज की है। बुधवार दोपहर तक मरवने वालों का आंकड़ा 11,500 से अधिक हो गया है। राज्य के गवर्नर ने कहा कि इस आंकड़े में 3700 से ज्यादा उन मृतकों को भी शामिल किया गया है, जिनकी कभी जांच नहीं हुई। अमेरिका में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 6,37,359 तक पहुंच गया है, जबकि अब तक कुल 30,826 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने अबतक दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं। अमेरिका अबतक 32 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर चुका है।