90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई। मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन्स के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि भोपाल में सोमवार को पेट्रोल 90.05 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मांग बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि वैट की उच्च दर होने की वजह से भी मध्य प्रदेश में कीमतें ज्यादा रहीं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 39 फीसद जबकि डीजल पर 28 फीसद की दर से वैट लगता है। सिंह के मुताबिक राज्य में अन्य प्रदेशों की तुलना में पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा वैट लगता है। सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहली बार 91 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई हैं।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.34 रुपये प्रति लीटर पर यथावत रही। वहीं, डीजल का मूल्य 72.42 प्रति लीटर पर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 78.97 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 85.31 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। वहीं, डीजल खरीदने के लिए आपको 77.84 रुपये प्रति लीटर की दर से पैसे खर्च करने होंगे। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 83.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.99 रुपये प्रति लीटर पर रही।